Best Ever Dosti Shayari In Hindi - टाॅप 50 दोस्ती शायरी
Hello, guys are you looking for dosti shayari दोस्ती status? So you are in the right place. Friends, in this post, we have collected a lot of दोस्ती शायरी and friendship status, 2 line friendship Shayari in Hindi for Whatsapp and Facebook.

Best Ever Dosti Shayari
Teri dosti ke
तेरी दोस्ती के साये में 👉जिंदा हैं अब तक,
हम तुझको खुदा का दिया हुआ ताबीज़ मानते हैं।।
Mere dosto ki
मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुशिकल नहीं,
वो हँसना भूल जाते है मुझे रोता देखकर !!
Hamari dosti ka
हमारी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,
ज़ब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है!!
Friendship Status In Hindi
जिंदगी का यह हुनर भी आजमाना चाहिए,
जंग अगर दोस्तों से हो तो हार जाना चाहिए।।
Afsaane likhe jate
हम Döstí करते हैं तो अफसाने लिखे जाते हैं,
और दुश्मनी करते हैं तो तारिखे लिखी जाती हैं..!
Agar milti mujhe
अगर 👉मिलती मुझे एक दिन _बादशाही तो,
ए दोस्तों मेरी रियासत में तुम्हारी तस्वीर की सिक्के चलते !!
दोस्ती शायरी हिंदी
तुम सिखाओ अपने दोस्तों को हथियार🔫 चलाना,
हमारे दोस्त तो पहले से ही _बारूद है !!
Registan bhi
रेगिस्तान भी हरे हो जाते है,
जब अपने साथ अपने दोस्त खड़े हो जाते है...!!
Wafa karke bhi
वफ़ा करके जो दिलो में बसते है,
खुदा क़सम ऐसे दोस्तों पे हम दिलो-जा से मरते है।
Tum mujhse
तुम मुझसे दोस्ती का मोल ना पूछना कभी,
तुम्हें किसने कहा की पेड़ छाँव बेचते है !!
Yaariyan hi rah
यारियाँ ही रह जाती है मुनाफ़ा बन के,
मोहब्बत के सौदों में नुक़सान बहोत है।।
Lakire to hamari
लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है।।
Friendship Status In Hindi -
रहे सलामत 👉जिंदगी उनकी,
जो मेरी खुशी की फरियाद करते हैं!!!
Dimak pagal hai
दिमाग पागल है और दोस्त 👉दीवाने,
Attitude क्या होता है हमसे सीखेगा जमाना।।
Mujh par doston ka
मुझ पर दोस्तों का प्यार यूँ ही उधार रहने दो,
बड़ा हसीन है ये कर्ज़ मुझे कर्ज़दार रहने दो।
2 Line Friendship Shayari Hindi.
दो रास्ते जींदगी के, दोस्ती और प्यार,
एक जाम से भरा, दुसरा इल्जाम से..।
Dosti ke deewane
दोस्ती के दीवाने है, इसीलिए हाथ_फैला दिया
वर्ना हम तो खुद के लिए भी दुआ नहीं करते...!
Kuchh der ka
कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको पर सब से स्वीट यार मिला है हमको
ना रही तमन्ना किसी और की,तेरी दोस्ती से वो प्यार मिला है हमको
Darwaje bade
दरवाजें बड़े करवाने है मुझे अपने आशियाने के,
क्यूंकि कुछ दोस्तो का कद बड़ा हो गया है चार पैसे कमाने से !!
2 line Friendship shayari
Jaha mohabbat
जहाँ मोहब्ब्बत धोखा देती है,
वहीं दोस्ती सहारा बनती है।।
Jaha par duniya
जहाँ पर दुनिया तुमसे मुह फेर लेगी
फिक्र मत करना वहां तुमको हम मिलेंगें।।
Bichhdi huyi raho
बिछड़ी हुई राहों से जो गुजरे हम कभी,
हर मोड़ पर खोयी हुई एक याद मिली है।
दोस्ती शायरी दो लाइन
आदतें अलग हैं मेरी दुनियावालो से,
दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ।।
Jindgi jeene ka
आपकी दोस्ती ने मुझे हँसा दिया,
ज़िन्दगी जीने का मकसद सीखा दिया,
कर्जदार रहेंगे उस खुदा के,
जो आप जैसे दोस्तों से मुझे मिला दिया।।
Sirf apna yaar
दोस्ती में ना कोई वार होता हैं ना कोई दिन त्यौहार होता हैं
दोस्ती तो इक एहसास हैं जिसमे सिर्फ अपना यार होता हैं
दोस्ती के लिए बेस्ट शायरी
मुस्कराहट का मोल नहीं कुछ रिश्तो का तोल नहीं,
लोग मिलते हैं हर मोड़ पर लेकिन आप जैसा कोई अनमोल नहीं।।
Dosti me kuchh
दोस्ती में कुछ दोस्त अपने भी बन जाते हैं,
कुछ दोस्त दिल में तो कुछ आँखों से उतर जाते हैं।।
Tum door ho
तुम दूर हो या पास दोस्त बस अपनी सलामती बताया करो,
जब भी नज़रे ढूढे तुम्हे तुम Online आ जाया करो।।
सच्ची दोस्ती शायरी
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है।।
Ishq pe kar du
इश्क़ पे कर दूँ फ़िदा अपनी ज़िन्दगी
मगर दोस्ती पे तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है।।
Dil me ek
दिल मे एक शोर सा हो रहा है.
बिन आप के दिल बोर हो रहा है।।Miss you friends।।
शानदार दोस्ती शायरी
मौत एक सच्चाई है उसमे कोई ऐब नहीं,
क्या लेके जाओगे यारों कफ़न में कोई जेब नहीं,
Din hua hai to
दिन हुआ है तो रात भी होगी, हो मत उदास, कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है, जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी
Dosti ke deewane
दोस्ती के दीवाने है इसीलिए हाथ फैला दिया
वर्ना हम तो खुद के लिए भी दुआ नहीं करते.
True friendship shayari
किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है.!
Status ki jarurat
Status कि जरूरत ही नही..हम भाइयो Ke Dp देखकर ही लोगों का Bp High हो जाता है।।
latest Dosti Shayari In Hindi
ये दोस्ती का रिश्ता भी कितना अजीब होता है,
दूरिया होते हुए भी दिल कितने करीब होता है।।
Meri jindgi ke
इश्क़ और दोस्ती मेरी ज़िन्दगी के दो जहाँ है
इश्क़ #मेरा रूह तो दोस्ती मेरा 👉 इमां है।।
Hasi tere chehre pe
हंसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह,
खुश्बू फूलो का साथ निभाती हैं जिस तरह।।
Latest Dosti Shayari In Hindi
छू ना सकूं #आसमाँ तो कोई 👉 गम नहीं,
बस छू जाऊं दोस्तों के दिल को ये भी तो आसाम से कम नहीं।।
Mere dost ko
मेरे दोस्त को जब भी सीने से लगाता हूँ,
खुदा कसम सारे जहाँ का सुख पाता हूँ।
Kya batau
क्या बताऊँ उनके बारे में ऐ मेरे दोस्तों,
वो मुझसे भी लड़ते हैं और मेरे खातिर भी लड़ सकते हैं।
बेस्ट दोस्ती शायरी
सच्चा दोस्त मिलना बहुत ही मुश्किल है,
मैं खुद हैरान हूँ कि तुम लोगों ने मुझे ढूढ़ कैसे लिया।।।
Do akchhar ki maut
2 अक्षर की “ मौत “ और 3 #अक्षर के “ जीवन “ में ढाई अक्षर का “ दोस्त “ हमेशा #बाजी मार जाता है।
karlo ham se
करलो हम से दोस्ती लड़ना मुश्किल होगा
वरना लिखेंगे इतिहास ऐसा पढना मुश्किल होगा।।
Friendship Shayari Hindi
खींच कर उतार देते हैं उम्र की चादर,
ये कम्बख्त दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते।।
Jab sath bhi
साथ जब भी ‘छोड़ना’ तो मुस्कुराकर छोड़ना मेरे दोस्तों
ताकि दुनिया ये ना समझे हम में दूरी हो गई!!
Gam ko bechkar
गम को बेचकर खुशी खरीद लेगे, ख्याबो को बेचकर जिन्दगी खरीदलेगें ,
होगी इम्तहान तो देखेगी दुनिया, खुद को बेचकर आपकी दोस्ती खरीद लेगे
2 line dosti status
इस #दुनिया का एक ही 👉नियम है,
प्यार साथ दे ना दे, पर ➡यार जरूर साथ देते हैं।
Dost dawa se bhi
दोस्त दवा से भी ज्यादा अच्छे होते हैं क्योंकि,
अच्छी दोस्ती की कोई Expiry Date नहीं होती..।।
Doston ki
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है.