Read the best collection two line shayari in hindi, हिंदी शायरी दो लाइन 2020, 2 line status, best shayari in 2 line, we are published 25+ best 2 lines hindi shayari for him/her just Read and share your feelings with Facebook, whatsApp, Instagram and more.

Two Line Shayari, दो लाइन शायरी | Best Shayari in 2 Lines हिंदी शायरी दो लाइन 2020
कुछ बातों के मतलब हैं, और कुछ मतलब की बातें,
जब से फर्क समझा, जिंदगी आसान हो गई..!!
न वो फरिश्ता हो, न ही फ़रिश्ते जैसी हो,
मुझे उसकी तलाश है, जो बस मेरे जैसी हो..!!
मुखातिब हो के भी मुझसे क्यों अनजान से दिखते है,
मुझपे नहीं गैरो पे वो अक्सर ही मेहरबान से दिखते है..!!
दिल एक हो तो कई बार क्यों लगाया जाये,
बस एक इश्क़ ही काफी है अगर निभाया जाये..!!
पूछ लो बेशक परिन्दों की हसीं चेहकार से,
तुम शफ़क़ की झील हो और शाम का मंज़र हूँ मैं..!!
उनको ये शिकायत है की हम उन्हे चाहते नहीं ,
सच तो ये है की हम उनके सिवा कीसी और को जानते ही नहीं..!!
Best 2 line shayari in hindi with images

ए दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें..
तुम बस मेरे दिल में रहो, यहाँ कोई आता जाता नहीं...!!
मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं,
चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए..!!
खुले आसमान में छत पे सोने जैसा तेरा इश्क़ ,
चांदनी की बाहों में चाँद के होने जैसा ...!!
रोये तो थे तेरे यादों को दिल से भुलाने के लिए,
मगर फिर भी हर अश्क में दिखती रही सूरत तेरी..!!
लोग पूछते है मेरी खुशियों का राज क्या है,
इजाज़त हो तो आप का नाम बता दूँ...!!!
उसे लगता था कि उसकी चालाकियां हमें समझ नहीं आतीं,
हम बड़ी खामोशी से देखते थे उसे अपनी नजरों से गिरते हुए..!!
हिंदी शायरी दो लाइन 2020 - 2 line hindi shayari

मेरे यूँ चुप रहने से नाराज ना हो जाना कभी,
दिल से चाहने वाले तो अकसर खामोश ही रहते है..!!
तेरी आँखों के जादू से तू ख़ुद नहीं है वाकिफ़,
ये उसे भी जीना सीखा देता जिसे मरने का शौक़ हो..!!
सुनो... दिल धड़कने लगता है ख़यालों से ही,
ना जाने क्या हाल होगा मुलाक़ातों में..!!
करीब आ जाओ जीना मुश्किल है तुम्हारे बिना,
दिल को तुम से ही नही, तुम्हारी हर अदा से मोहब्बत है..!!
इश्क़ की आग अगर तूने लगाई है तो तू भी सुन ले,
हम भी बुझा देंगे इसे इश्क का दरिया बनके..!!
मेरी रूह को छू लेने के लिए बस कुछ लब्ज ही काफी है,
कह दो बस इतना ही के तेरे साथ जीना अभी बाकी है..!!
2 lines love shayari in hindi for her

मदहोश मत करो मुझे अपना चेहरा दिखाकर,
मोहब्बत अगर चेहरे से होती तो खुदा दिल ना बनाता..!!
ज़िन्दगी से कुछ नहीं माँगा, तेरे सिवा,
ज़िन्दगी ने सब कुछ दिया, बस एक तेरे सिवा...!!
‘पसंद' अच्छी है तुम्हारी, ये सुना है मैंने,
तो बताओ आईना देख कर, कि मेरी ‘पसंद' कैसी है..!!
जो दिल के आईने में हो वही है प्यार के काबिल,
वरना दीवार के काबिल तो हर तस्वीर होती है...!!!
मेरी आंखें भी अब तो इतनी मतलबी हो गई हैं कि ,
तेरे दिदार के बिना दुनिया अच्छी नहीं लगती..!!
मोहब्बत जब सुकून ए ज़िंदगी बर्बाद करती हे,
ज़ूबा खामोश रहेती हे नज़र फरियाद करती हे..!!
Heart touching two line shayari in hindi

मुझे मालूम नहीं कि मेरी आँखों को तलाश किस की है,
पर तुझे देखूं तो बस मंज़िल का गुमान होता है..!!
जरूरतें भी जरूरी हैं, जीने के लिये लेकिन,
तुझसे जरूरी तो, जिदंगी भी नही...!!
किस्से तो तेरे सरे आम मशहूर थे बेवफाई के,
मगर दिल ये नादान किस्सों पर नही तुझ पे मरता है..!!
जुबां कह न पाई मगर, आँखे बोलती ही रही,
कि मुझे सांसो से पहले तेरी जरूरत है..!!
Tags: 2 lines shayari, sad shayari, sad status, 2 lines sad shayari, sad hindi shayari, short status Shayari, sad sms Shayari.