Sweet love good night sms in hindi
Sweet love good night sms in hindi : Find best and letest Sweet love good night sms in hindi. here. It is human instinct's to send Good Morning and Good Night wishes every day to their friends and family. So companions, it's an ideal opportunity to share Good Night Sms for Friends. We as a whole send Good Night SMS every day on WhatsApp and Facebook. Here are on the whole great night SMS accessible for you like pleasant evening love sms, Good Night sms Hindi, Good Night Sms for Friend, sweet Good Night Sms
Good Night Shayari in Hindi | Good night sms with image

लफ़्ज़ों की तरह दिल की किताबों में मिलेंगे,
बनकर महक गुलाबों में मिलेंगे,
मिलने के लिए ए दोस्त ठीक से सोना,
आज रात हम आप को ख़्वाबों में मिलेंगे।
Best good night sms in hindi
खुशियां करीब हों, जन्नत नसीब हो,
आप चाहें जिसे वो सदा आपके करीब हो,
कुछ इस तरह हो कर्म खुदा का आप पर,
कि ये चाँद तारे भी आपको नसीब हों।
शुभ रात्रि।

शाम की शमा में एक तस्वीर नजर आती है,
तब है लबों से ये बात निकल आ जाती है,
कब होगी आप से दिल लगाकर बातें,
यही सोचकर हर रात गुजर जाती है…
Good Night!
very cute good night sms in hindi
अपना हमसफर बना ले मुझे, तेरा ही साया हूँ
अपना ले मुझे,
ये रात का सफर और भी हसीं हो जायेगा तू आ जा मेरे सपनो में या बुला ले मुझे..!!

कितनी जल्दी से मुलाक़ात गुजर जाती है
प्यास बुझती नहीं बरसात गुजर जाती है
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे
नींद आती नहीं और रात गुजर जाती है
Sweet good night sms in hindi
आँखों के अश्क़ बहा कर सोना
तुम मेरी यादो का दिया जलाकर सोना
डर लगता है नींद ही छीन ना ले तुझे
तू रोज़ मेरे ख्वाबो में आ कर सोना..!!
Good morning quotes in hindi | good morning | good morning images

आँखे भी मेरी पलकों से सवाल करती है,
हर वक्त आपको ही याद करती है,
जब तक न कह दे शुभ रात्रि आपको ज़ालिम,
सोने से भी इंकार करती है…
शुभ रात्रि!
Good night sms hindi friend
दोस्ती अगर बुरी हो तो उसे होने मत दो,
हो गई तो उसे खोने तो उसे खोने मत दो
और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा तो उसे सोने मत दो,

तन्हा मौसम है और उदास रात है
वो मिल के बिछड़ गये ये कैसी मुलाक़ात है,
दिल धड़क तो रहा है मगर आवाज़ नही है,
वो धड़कन भी साथ ले गये कितनी अजीब बात है!
Good night meri jaan sms
हो मुबारक आपको यह सुहानी रात,
मिले ख्वाबो में भी खुदा का साथ,
खुले जब आपकी आँखे तो,
ढेरो खुशियां हो आपके साथ...

दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था...
Nice good night sms in hindi
ना जाने कौन सी बात आखिरी हो
ना जाने कौन सी मुलाकात आखिरी हो!
Best wishes shayari in hindi, best wishes quotes with images

तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें
तन्हाई का ग़म कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लम्बी है घड़ियां इंतज़ार की
करवट बदल बदल कर कटेंगी ये रातें..!!
Good night shayari sms in hindi 140
ए पलक तु बन्द हो जा, ख़्वाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी, इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगा, कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी।

आपके… बिछड़ने का गम हम चुप-चाप सह लेंगे,
आपकी जगह मेरे दिल मे नहीं, मेरी सासों में है,
खुदा जाने हमें नींद आएगी या नहीं,
पर आप चैन से सो जाऍं इसलिए आपको शुभ रात्रि करते हैं।
Good night quotes in hindi
आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो, रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो, जिन्हें आपकी निगाहे हर वक्त ढूंढती रहती हैं, खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो।

चाँद ने चाँदनी बिखेरी है, तारों ने आसमान को सजाया है, कहने को तुम्हें शुभ रात्रि, देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है… शुभ रात्रि..!!
Good night sms in hindi shayari
चॉंदनी बिखर गयी है सारी… रब से है ये दुआ हमारी… जितनी प्यारी है तारों की रोशनी आपकी नींद भी हो इतनी ही प्यारी..!!
Heart broken shayari in hindi 40+ broken heart shayari

हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो, खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो, हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में, इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।
Yaad good night sms in hindi
इस तरह से आप सताते हो हमें, भुलाने पर भी याद आ जाते हो हमें, रात के अंधेरे में खुदा से मांगा है कुछ, तब जाके मेरे दिल की दुआ बन जाते हो आप..!!

मुझे रुला कर सोना..तो तेरी आदत बन गई है, जिस दिन मेरी आँख ना खुली..तुझे निंद से नफरत हो जायेगी।
Sweet dreams Sms in hindi
फूलों की तरह महकते रहो
सितारों की तरह चमकते रहो
किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी
खुद भी हँसो और औरों को भी हँसाते रहो

अगर रातों को जागने से होती ग़मों में कमीं,
तो मेरे दामन में खुशियों के अलावा कुछ भी न होता..!!
Wishing good night sms
कोई दौलत पर नाज़ करता है, कोई शोहरत पर नाज़ करता है, जिसको मिलते हैं हमारे मेसेज, वो किस्मत पर नाज़ करता है। शुभ रात्रि…
friendship shayari in hindi, Dosti Shayari 2020

जलाकर हसरत की राह पर चिराग आरजू के,
हम तन्हा रातों में तेरे मिलने का इंतजार करते हैं…
Love shayari sms
हो चुकी रात अब सो भी जाइए
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये

देखो फिर रात आ गयी
गुड नाईट कहने की बात याद आ गयी
हम बैठे थे सितारों की पनाह में
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी
Good night & sweet dreams
चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को आपको शुभ रात्रि,
देखो रात का फरिश्ता आया है।
शुभ रात्रि।