Collection of 1000+missing you love shayari in hindi for girlfriend like i miss you shayari in hindi, love quote for gf, dear jaanu love shayari in hindi for girlfriend with image hd download.

Love shayari in hindi, i miss you shayari in hindi with image
True miss you shayari in hindi
कैसे करूं मैं साबित… कि
तुम याद बहुत आते हो,
एहसास तुम समझते नहीं
और अदाएं हमें आती नहीं…
हर कदम हर पल साथ हैं,
दूर होकर भी हम आपके पास हैं,
आपका हो न हो पर हमें आपकी कसम,
आपकी कमी का हर पल अहसास है.
वो कह कर गई थी कि लौटकर आऊँगी,
मैं इंतजार ना करता तो क्या करता,
वो झूठ भी बोल रही थी बड़े सलीके से,
मैं एतबार ना करता तो क्या क्या करता।
हर एक पहलू तेरा मेरे दिल में आबाद हो जाये,
तुझे मैं इस क़दर देखूं मुझे तू याद हो जाये।
हसना हमारा किसी को गवारा नहीं होती
हर मुसाफिर ज़िन्दगी का सहारा नहीं होता
मिलते है हर लोग तनहा ज़िन्दगी में
पर हर कोई आपसा प्यारा नहीं होता
कोई मिलता ही नहीं हमसे हमारा बनकर,
वो मिले भी तो एक किनारा बनकर,
हर ख्वाब टूट के बिखरा काँच की तरह,
बस एक इंतज़ार है साथ सहारा बनकर।
हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते,
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते,
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं,
तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते।..!!

Best miss you shayari in hindi for girlfriend
दिल में तुम्हारी अपनी कमी छोड जायेंगे
आँखों में इंतजार की लकीर छोड जायेंगे...!!
ढूढ़ोगे उजड़े रिश्तों में वफ़ा के खजाने,
तुम मेरे बाद मेरी मोहब्बत को याद करोगे।
तेरे बिना कैसे गुजरेगी ये रातें,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लंबी है घड़ियां इंतजार की,
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें!
नहीं फुर्सत यकीं मानो हमें कुछ और करने की,
तेरी यादें तेरी बातें बहुत मसरूफ़ रखती हैं।
याद करते है तुम्हे तनहाई में,
दिल डूबा है गमो की गहराई में,
हमें मत ढूंढना दुनिया की भीड़ में,
हम मिलेंगे में तुम्हे तुम्हारी परछाई में।’

Heart touching miss you shayari in hindi for girlfriend
सरहदें तोड़ के आ जाती है किसी पंछी की तरह,
ये तेरी याद है जो बंटती नहीं मुल्कों की तरह।
दिल का हाल बताना नही आता,
किसी को ऐसे तडपाना नही आता,
सुन ना चाहते है एक बार आवाज आपकी,
मगर बात करने का बहाना नही आता…!!
हर रात रो-रो के उसे भुलाने लगे,
आँसुओं में उसके प्यार को बहाने लगे,
ये दिल भी कितना अजीब है कि,
रोये हम तो वो और भी याद आने लगे।
जुबां से तुम्हें कह नहीं सकते, इसलिए हमेशा खुदा से फरियाद करते हैं,
जब भी दिल धड़के तुम्हारा जोर जोर से, समझ लेना हम तुम्हें दिल से याद करते हैं!
खूबसूरत है ज़िन्दगी एक ख्वाब की तरह,
जाने कब टूट जाये कांच की तरह,
मुझे न भूलना किसी बात की तरह,
अपने दिल में ही रखना खूबसूरत याद की तरह!
गुजर गई है मगर रोज याद आती है,
वो एक शाम जिसे भूलने की हसरत है।
बंद आंखों में मेरी चले आते हो तुम, अपनों की तरह,
आंख खुलते ही तुम खो जाते हो कहीं सपनों की तरह!!
I Miss You
काश उस जाते हुए वक्त को रोक सकते,
आपके साथ गुजरा हर लम्हा जोड़ सकते,
ना जाने कितनी यादें जो आपने दी हमें,
काश जिंदगी को हम पीछे मोड़ सकते!!
जरूरी तो नहीं है कि तुझे आँखों से ही देखें,
तेरी याद का आना भी तेरे दीदार से कम नहीं।
Hindi Shayari, Hindi shayari collection, Hindi SMS | shayaris.com

2 lines I miss you shayari in hindi for gf
तुझे भुलाने की कोशिश तो बहुत की ऐ सनम,
तेरी यादें गुलाब की साख हैं जो रोज महकती हैं।
अगर रो कर भूलाएं
जाती यादें,
तो हंसकर कोई
गम ना छुपाता…
कुछ बीते हुए लम्हों से मुलाकात हुई,
कुछ टूटे हुए सपनो से बात हुई,
याद जो करने बैठे उन तमाम यादों को,
तो आपकी ही यादों से शुरुआत हुई!
सारी खिड़कियां दरवाजे बंद कर लेता हूं, फिर भी न जाने कहां से आ जाती हैं तुम्हारी यादें!
मुझे किसी के बदल जाने का कोई गम नहीं,
बस कोई था जिस से यह उम्मीद नहीं थी!!
आपसे दूर जाने का इरादा तो नहीं था,
साथ-साथ रहने का भी वादा तो नहीं था,
तुम याद आओगे ये जानते थे हम,
पर इतना याद आओगे अंदाज़ा नहीं था।
दिल पे क्या गुज़री वो अनजान क्या जाने;
प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने
हवा के साथ उड़ गया घर इस परिंदे का
कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या जाने
मोहब्बत मिली तो नींद भी अपनी न रही फराज !
गुमनाम ज़िन्दगी थी तो कितना सुकून था !!
सबसे ज्यादा गुस्सा खुद पर तब आता है,
जब प्यार भी हम करें, इंतजार भी हम करें,
जताए भी हम और रोहित जी हम…!!
