hindi shayari image, hindi shayari for love, hindi shayari for love image, Two Line ShayariShayari, Two line shayri in hindi on life, Status in Hindi, hindi shayari, love shayari, romantic shayari, love quotes in hind.

hindi shayari for love, hindi shayari image
💕#कागज़ पर नहीं लिखते#हम राज़ मोहब्बत के
#पल भर में बिखर जाते हैं
#सारे अल्फाज़ मोहब्बत के
#तुझे टूटकर चाहा है
#और उम्र भर चाहेंगे
#ऐसे ही हैं जाना..
#हमारे अंदाज़ मोहब्बत के...!!💕
उस चेहरे की मासूमियत मे इतना असर था
कि खरीद ली उसने इक मुलाक़ात में ज़िन्दगी मेरी
Latest Love Shayari in Hindi, True Love Status, Best Love Sms
खुशियों का एक संसार लेकर आएँगे,पतझड़ 🍃 में भी बहार लेकर आएँगे,
जब भी पुकार लेंगे आप दिल ❤️ से,
जिदगी से साँसे उधार लेकर आएंगे.🙂
"अच्छी सूरत भी क्या बुरी शय है
जिस ने भी डाली बुरी नज़र डाली"
Hindi Shayari for love 2020 हिंदी में 300+ टॉप लव शायरी
वतन की मोहब्बत में खुद को तपाये बैठे है,मरेंगे वतन के लिए शर्त मौत से लगाये बैठे है..!!!
जिस्म में रूह की रवानी बाकी रह गई,
मेरे अंदर तेरी कहानी बाकी रह गई,
कौन कहता है तू मुझसे बिछड़ कर दूर हो गई,
दरिया की समंदर से मिलन की अभी प्यास बाकी रह गई।।
New hindi Shayari for love 2020
फिरसे तेरी यादों का इस दिल मे जुनून है....मौसम वही, वर्षा वही, वही दिलकशश जून है. !!
यूँ ही अपने होंठों को झूठी हंसी से 'संभाल लेती हूँ,
अंदर से कितनी टूटी हूँ बस खुद पे 'पर्दा डाल लेती हूँ।
hindi shayari for lover
चलो तुम्हारे इश्क़ में तड़प के देख लेते है,प्यार तो नसीब हुआ नहीं अब नफ़रत ही करके देख लेते है।।
चलो तुमसे इश्क़ करके देख लेते है,
वफा ए सनम जान लेते है ।
मैंने सुना था मोहब्बत बड़ी खूबसूरत है,
दिल लगा कर दिल ए सजा भी जान लेते है ।।
love shayari image in hindi for girlfriend
एक बार फिर ये दिल लगा सीमा लांघने,आज मैं फिर गया था मंदिर में तुझे मांगने..!!!
चले थे इश्क मे हेलमेट पहन कर
सिर तो बच गया,
दिल पर चोट आ गयी.
best love shayari for gf in Hindi
जब भी उनकी गली से गुज़रता हूँ,मेरी आंखें एक दस्तक दे देती है,
दुःख ये नहीं, वो दरवाजा बंद कर देते है,
खुशी ये है, वो मुझे अब भी पहचान लेते हैं।
#ज़िन्दगी में किसी को
#नज़र_अंदाज़ मत करना...!!
क्योंकि #हर_नज़र का अपना
#अलग_अंदाज़ होता है....!
Hindi shayari for boy friend
उसने हँसते हुए तोड़ा था हमारा रिश्ता ,हम सभी को ये बताते हुए रो देते हैं.. !!
थक गया तुम्हे मना मना के ।
जबरन अपना बना बना के ।।
अरमां दिल में सजा सजा के ।
रूठे तुम बेवजह वजह के.. ।।
Love Shayari ! लव शायरी
न मैं क़ाबिल ए तारीफ़ हूँ, न क़ाबिल ए तहसीन,एक सुलझा हुआ इंसान हूँ, उलझे मिजाज का.. !!
इक दिन तुम भी समझोगी ।
हम न होंगे बस दुनिया होगी ।।
उड़ जाएगा जब ये मन जोगी ।
पछताएगा तब मन वो क्रोधी ।।
Hindi Shayari for love ! 250+ टॉप बेस्ट लव शायरी
बेपनाह हुस्न पाया है तो अमनो अमान कैसाआशिकों की गली मेँ बनाया क्यूँ मकान ऐसा
तिशनगी सहरा मेँ थी तो वो कमजोर थी ,
अब तेरी महफिल मे है तो अब फाकां कैसा
Beautiful Hindi Shayari for love
बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गईइक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया।
एक शायर की मोहब्बत हो तुम ,,,
सदा जिन्दा रखूंगा अल्फाजो में तुम्हें !!
Sad Hindi Shayari for Love
महफ़िल में गले मिल करधीरे से कह गए वो !
यह दुनिया की रस्म है
मोहब्बत न समझ लेना !!
सफर वहीं तक जहां तक तुम हो
नजर वहीं तक जहां तक तुम हो
हजारों गुल देखे हैं गुलशन में हमने
पर खुशबू वहीं तक जहां तक तुम हो..
Latest hindi Shayari 2020
#ख़ुद को #इतना भी #मत बचाया कर,#बारिश हो तो #भीग जाया #कर....💕
उस बेवफा के अश्को पर अब यकी करू तो कैसे भला
हर शक़्स के आगे हमने उसे जस्बात बदलते देखा है!!
Tags: love, sad, shayari, hindi shayri, love shayari, shayari for love, new love shayari,